भारत से संबंध सुधार को पाक प्रतिबद्ध - Zee News हिंदी

भारत से संबंध सुधार को पाक प्रतिबद्ध

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति फारूक नायक ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भारत-पाकिस्तान संबंधों को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और मौजूदा सरकार सक्रियता के साथ एक ऐसी नीति को आगे बढ़ा रही है जो भारत के साथ संबंधों में गुणात्मक सुधार करेगी। नायक ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अगुवाई में यहां आए एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में दिए गए रात्रिभोज के दौरान यह बात कही।

 

नायक ने कहा कि वार्ता और विचारों का स्वस्थ आदान प्रदान दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए जरूरी है जिनमें कश्मीर और जल संबंधी मुद्दे भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सक्रियता के साथ एक ऐसी नीति को आगे बढ़ा रही है जो भारत के साथ संबंधों में गुणात्मक सुधार करेगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 15:46

comments powered by Disqus