Last Updated: Monday, April 23, 2012, 16:49
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि युद्धों का दौर समाप्त हो गया है और उनका देश भारत के साथ बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दा और आतंकवाद सहित सभी लंबित विषयों के हल के लिए तैयार है।
गिलानी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘युद्धों का दौर खत्म हो गया है। हम बातचीत की मेज पर साथ बैठने और सभी प्रमुख मुद्दों के हल के लिए तैयार हैं .. चाहे कश्मीर मुद्दा हो या सर क्रीक, सियाचिन, जल या आतंकवाद।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने बल के जरिए मुद्दों को हल करने का प्रयास करने के स्थान पर प्रगति एवं बातचीत की नीति तैयार की है।
गिलानी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया है। सियाचिन क्षेत्र में हिमस्खलन में पाकिस्तान के 138 सैनिकों के दब जाने के बाद वहां से सैनिकों की वापसी की जरूरत संबंधी चर्चा के बीच गिलानी ने कहा कि उनका देश सभी प्रमुख मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद का मुख्य कारण अशिक्षा और गरीबी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 23:07