Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 22:11
वाशिंगटन : अमेरिका का कहना है भारतीय और अमेरिकी लोगों के बीच मजूबत संबंध हैं। साथ ही अमेरिका इन संबंधों को और मजबूती प्रदान करना चाहता है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका और भारत के लोगों के बीच एक सांस्कृतिक रिश्ता है। हम इसे भविष्य में और प्रगाढ़ करना चाहते हैं।
वाशिंगटन में पहले दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव के दौरान टोनर ने कहा कि अमेरिका में भारतीय संस्कृति बहुत प्रचलित है। हम इसका लाभ उठा सकते हैं। कल ही इस समारोह की शुरुआत हुई है जिसमें अनेक बॉलीवुड हस्तियां शिरकत कर रही हैं । इस महोत्सव में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘मम्मो’ का भी प्रदर्शन हुआ।
इसमें दीप्ति नवल की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘दो पैसे की धूप, चार आने की बारिश’ का आज प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही इसमें देव आनंद की फिल्म ‘हम दोनों’ के रंगीन संस्करण को दिखाया जाएगा। महोत्सव के दौरान श्याम बेनेगल फिल्म निर्माण और अभिनय पर कार्यशाला आयोजित करेंगे। आम तौर पर न्यूयार्क और लॉस एंजिलिस में भारतीय फिल्म महोत्सव आयोजित होते रहते हैं लेकिन वाशिंगटन में पहली बार ऐसा कोई समरोह हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 22:11