Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 03:41
लंदन : भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या को लेकर चल रही नाराजगी के बीच एक शीर्ष संसदीय समिति मैनचेस्टर में इस सप्ताह ‘बिना उकसावे’ के हमले की परिस्थितियों पर एक पूरी रिपोर्ट मांगेगी।
लेबर पार्टी के सांसद और हाउस ऑफ कॉमन्स होम अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष ने 23 वर्षीय बिदवे की मौत पर आश्चर्य जताया है। लिसेस्टर पूर्व से सांसद वाज ने कहा, ‘मैं उसकी मौत की परिस्थितियों पर पूरी रिपोर्ट मागूंगा। विदेशी छात्रों को फिर से यह आश्वासन दिए जाने की जरूरत है कि ब्रिटेन ने हर संभव कदम उठाए हैं ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 14:48