भारतीय खाने का मुरीद है हेडली - Zee News हिंदी

भारतीय खाने का मुरीद है हेडली

न्यूयॉर्क : मुंबई को दहलाने की साजिश में शामिल पाकिस्तानी मूल का आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली भारतीय खाने और जनता को बहुत पसंद करता है, लेकिन एक देश के तौर पर भारत से नफरत करता है।

 

शिकागो में पिछले साल पूछताछ के दौरान हेडली ने एक भारतीय अधिकारी को बताया, ‘मैं भारत में सबकुछ पसंद करता हूं। मुझे वहां का खाना और लोग बेहद पसंद हैं, परंतु मैं भारत को पसंद नहीं करता।’ हेडली ने मुंबई हमले से पहले शहर के कुछ प्रमुख स्थानों की टोह ली थी। पूछताछ के दौरान उसने भारत के प्रति अपनी नफरत को बयां किया।

 

अमेरिका की मशहूर वेबसाइट ‘प्रो पब्लिका’ के खोजी पत्रकार सेबेस्टियन रोटेला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हेडली ने मुंबई की कवरेज अपनी मोरक्को मूल की पत्नी फैजा ओतल्हा के साथ की थी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मुबई में 26 नवंबर, 2008 को जब 10 आतंकवादियों ने कोहराम मचाया तो हेडली की पाकिस्तानी पत्नी ने उसे मुबारकबाद दी। उसकी पत्नी ने कहा कि इस हमले को वह किसी फिल्म की तरह पूरे दिन बैठकर देखती रही।’ मुंबई में आतंकी हमले के समय हेडली लाहौर स्थित अपने घर में मौजूद था। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए थे।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 नवंबर को ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर ने हेडली को एक एसएमएस किया, जिसमें लिखा गया था, ‘अपना टेलीविजन खोलो।’ हेडली ने मुंबई हमले को टेलीविजन पर देखा। 28 नवंबर को उसकी पाकिस्तानी पत्नी शाजिया ने उसे ईमेल किया जिसमें लिखा गया था, ‘इस कामयाबी पर आपको मुबारकबाद। यह अद्भुत है। मैंने पूरे दिन इसे फिल्म की तरह देखा।’

 

शाजिया अपने बच्चों के साथ शिकागो में रहती है। उसे हेडली के मंसूबे के बारे में पहले से पता था। उसने गुप्त भाषा में अपने पति को इस हमले के लिए बधाई दी। हेडली ने शाजिया के बारे में कहा, ‘उसने मुझे चार बच्चे दिए हैं। वह मेरे प्रति वफादार रही है। वह पक्की मुसलमान है। मैं उसकी हमेशा तारीफ करता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 15:35

comments powered by Disqus