भारतीय छात्र की हत्या केस में मिले सुराग - Zee News हिंदी

भारतीय छात्र की हत्या केस में मिले सुराग

न्यूयॉर्क: अमेरिका में बोस्टन की पुलिस ने कहा है कि भारतीय छात्र शेषाद्रि राव की हत्या के मामले में ‘अच्छे सुराग’ हाथ लगे हैं और उस इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, जहां युवक को गोली मारी गई थी।

 

बोस्टन विश्वविद्यालय के 24 वर्षीय छात्र राव का शव विश्वविद्यालय परिसर से एक मील की दूरी पर बीते 19 अप्रैल को बरामद किया गया था। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। राव प्रबंधन की पढ़ाई कर रहा था।
बोस्टन के पुलिस आयुक्त एड डेविस ने कहा, ‘हमें इस मामले में कुछ अच्छे सुराग हाथ लगे हैं।’

 

उन्होंने कहा कि पुलिस अभी कई दिशा में जांच कर रही है, हालांकि उनकी ओर से यह नहीं बताया कि राव को सुनियोजित ढंग से निशाना गया था अथवा नहीं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 08:57

comments powered by Disqus