भारतीय छात्र ने जीती `बी` प्रतियोगिता

भारतीय छात्र ने जीती `बी` प्रतियोगिता

वाशिंगटन : भारतीय मूल के सात्विक कार्णिक ने इस साल की नेशनल ज्योग्राफिक `बी` प्रतियोगिता जीत ली है। प्रतियोगिता में मुश्किल सवालों का जवाब देकर सात्विक ने अपने भौगोलिक ज्ञान का लोहा मनवाया और विजयी रहा।

सात्विक से प्रतियोगिता में बोत्सवाना के शेरों, एशिया की पर्वत श्रृंखलाओं और ब्रिटेन के बंदरगाहों से जुड़े सवाल पूछे गए थे। बारह साल के कार्णिक ने खिताब जीतने के लिए पृथ्वी के केंद्र से इसकी सतह पर स्थित सबसे दूर बिंदु से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर उत्तर में इक्वाडोर के चिम्बोराजो पर्वत का नाम लिया। बोस्टन के दक्षिण में स्थित नोरफोक शहर का रहने वाला कार्णिक किंग फिलिप रीजनल मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है।

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार बी प्रतियोगिता जीतने पर उसे बहुत सारे पुरस्कार मिले जिनमें 25,000 अमेरिकी डॉलर की कॉलेज छात्रवृत्ति, गालापागोस द्वीप की एक ट्रिप और नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी की आजीवन सदस्यता मिली। ज्योग्राफिक `बी` में लगभग 50 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। राज्य और स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद शीर्ष 50 छात्रों का चयन किया गया फिर 10 छात्र चुने गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 13:59

comments powered by Disqus