भारतीय भोजन पहुंचाने को खरीदा 'जेट' - Zee News हिंदी

भारतीय भोजन पहुंचाने को खरीदा 'जेट'

लंदन : केंट में स्थित भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर एक रेस्तरां ने पूरी दुनिया में अपना भोजन पहुंचाने के लिए ईराकी लड़ाकू जेट विमान खरीदा है। केंट स्थित ग्रावेसेंड में ‘कैफे ताज’ के मालिक रॉब अब्दुल ने विमान उड़ाना सीखना शुरू कर दिया है। अब्दुल को विमान खरीदने का विचार एक पायलट मित्र के कारण आया। उन्हें इसके लिए करीब 35,000 पाउंड खर्च करना पड़ा है। उनका कहना है कि दुनिया की कई मशहूर हस्तियां उनके यहां बना भोजन खाना चाहती हैं इसलिए विमान खरीदना जरूरी था।

 

40 वर्षीय अब्दुल ने एक स्थानीय अखबार ‘द रिपोर्टर’ को बताया, ‘यह एक अच्छा विचार है। मैं विमान उड़ाना सीख रहा हूं और मेरा पायलट मित्र सहयोगी है। हम बहुत उत्सुक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब यह ठीक हो जाएगा तो हम इसे उड़ाने के लिए अनुमति लेंगे। उद्योगपति होने के नाते आप अपने ग्राहकों को निराश नहीं कर सकते हैं। मुझे अभी भी दुनिया की कई मशहूर हस्तियों से आग्रह मिलता है और आप अपना उद्योग बंद नहीं कर सकते।’ 2006 में अब्दुल ने फुटबॉल विश्व कप के दौरान एक डांस बैंड ‘अपोजिट वर्ल्ड’ के आग्रह पर जर्मनी में खाना भेजा था।

 

अब्दुल इंग्लैंड में एकलौते रसोईया हैं जो पूर्वी बंगाल में मिलने वाली तीन फुट लंबी मछली का व्यंजन बना सकते हैं। इस मछली से बनने वाला व्यजंन अब ‘वर्ल्ड कप बोल’ के नाम से मशहूर हो गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे एशेज मैच के दौरान इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के लिए भी भोजन भेजा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 21:40

comments powered by Disqus