Last Updated: Friday, June 7, 2013, 22:51
दुबई : सउदी अरब के एक मुर्दाघर में 51 वर्षीय भारतीय महिला का शव बीते दो महीने से पड़ा हुआ है क्योंकि उसे स्वदेश भेजने से संबंधित जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी हैं। केरल की रहने वाली सरस्वती कलप्पारा का बीते 28 मार्च को रियाद के किंग फहद मेडिकल सिटी अस्पताल में निधन हो गया था। पोस्टमार्टम से पता चला है कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत हुई। वह यहां घरेलू नौकरानी के तौर पर काम करती थीं।
समाचार पत्र ‘अरब न्यूज’ के अनुसार महिला के दो बेटे और कानूनी वारिसों ने बीते एक अप्रैल को भारतीय दूतावास को पावर ऑफ एटार्नी भेजा ताकि शव को भारत भेजने की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय दूतावास जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में नाकाम रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 22:49