Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 22:23

लंदन/मेलबर्न: ब्रिटिश मीडिया ने खबर दी कि गर्भवती केट मिडलटन का इलाज कर रहे अस्पताल में आए फर्जी कॉल में बुद्धू बनाए जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गयी भारतीय मूल की नर्स दरअसल फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली थी। यह खबर उसके अंत्यपरीक्षण के नतीजे आने के एक दिन पहले आयी है।
मीडिया ने कहा कि दो बच्चों की मां 46 वर्षीय जैसिंथा सल्दान्हा फर्जी कॉल में मूर्ख बनाए जाने के तीन दिन बाद पिछले शुक्रवार को मध्य लंदन में मैरीलबोन के किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल के नर्स फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली थीं। वह अस्पताल के नर्स फ्लैट में रहती थीं। अस्पताल में भर्ती केट के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए दो आस्ट्रेलियाई रेडियो एफएम प्रस्तोताओं ने वहां फर्जी कॉल किया था।
जैसिंथा के पति 49 वर्षीय बेनेडिक्ट बारबोजा ने उसकी संदिग्ध आत्महत्या से पहले उसका पता करने के लिए अथक प्रयास किया था।
डेली मिरर के अनुसार बेनेडिक्ट की दो दिन अपनी पत्नी से बातचीत नहीं हो पायी थी, अतएव उन्होंने उनका पता लगाने के लिए उनकी एक मित्र को फोन किया था। इस अखबार ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि उसके बाद जैंसिथा को उनकी इस मित्र ने बृहस्पतिवार को रात साढ़े नौ बजे उनके फ्लैट पर फोन किया।
सूत्र ने बताया कि बेनेडिक्ट को जैसिंथा की इस मित्र से कोई जवाब नहीं मिला और अगले दिन जैसिंथा सुबह सवा नौ बजे मृत मिली।
खबर के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि जैसिंथा का परिवार उनका शव भारत लाने की व्यवस्था कर रहा है। इस सप्ताह बाद में एक शोकसभा आयोजित किये जाने की संभावना है।
अपनी खबर में स्काई न्यूज ने कहा कि प्रारंभिक आधिकारिक बयानों के अनुसार वह जब मिली तब बेहोश पर जिंदा थी। लेकिन अब ऐसा समझा जाता है कि वह मृत ही मिली। इस अखबार की खबर में कहा गया है कि इस मौत को संदिग्ध के रूप में नहीं लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का नतीजा अबतक नहीं आया है।
इसी बीच मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि जैसिंथा की अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट कल जारी हो जाएगी। स्काटलैंड यार्ड ने आज कहा कि कल वेस्टमिनस्टर कारोनर अदालत की सुनवाई तक जैसिंथा की मौत का कारण नहीं बताया जाएगा।
जैसिंथा के पति और बच्चों से भेंट करने वाले लेबर सांसद कीथ वाज ने कहा कि नर्स ने अपने परिवार के लिए एक नोट छोड़ा है लेकिन परिवार का अब भी मानना है कि उसकी मौत के पीछे की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं ।
वाज ने नोट में लिखी गई बातों का खुलासा किए बिना कहा कि परिवार पूरे तथ्य को जानना चाहता है । मामले से जुड़ी परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं । परिवार हर चीज के बारे में जानना चाहता है । ऑस्ट्रेलियाई रेडियो 2डे एफएम डीजेज के प्रस्तोताओं- मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने फोन पर खुद को महारानी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स बताते हुए अस्पताल में फोन किया था। जैसिंथा ने फोन उठाने के बाद उसे उस वार्ड में स्थानांतरित कर दिया था जहां केट भर्ती थी। वहां से एक दूसरी नर्स ने केट की हालत की जानकारी दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 22:23