Last Updated: Tuesday, September 17, 2013, 11:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोन्यूयॉर्क: मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीतने वाली भारतीय मूल की पहली सुंदरी नीना दावुलुरी को खिताबी जीत के बाद सोशल साइट्स पर नस्लीय टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, नीना ने अपने खिताब को अमेरिका की अनेकता की जीत बताते हुए इस ओर ध्यान न देने को कहा। ट्विटर पर कुछ शरारती तत्वों ने नीना को अरब से अमेरिका में आकर बसने वाली बताकर उनका अलकायदा तक से रिश्ता जोड़ दिया।
पहली बार भारतीय मूल की सुंदरी बनी मिस अमेरिका के बारे में ट्विटर पर एक ने लिखा, मिस अमेरिका, तुम न्यूयॉर्क से बाहर जाओ। तुम्हारी शक्ल आतंकियों जैसी है। दूसरे ने लिखा, मुबारक हो अल-कायदा।
ट्विटर पर कुछ लोगों ने उन्हें अरब और अलकायदा से रिश्ते रखने वाले एवं भारत से 30 साल पलायन कर यहां पहुंचे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की औलाद करार दिया। कई और नस्ली टिप्पणियां की गई हैं। तमाम नस्ली टिप्पणियों की नजरअंदाज करने का प्रयास करते हुए नीना ने कहा कि मुझे इन सबसे उपर उठना है। मैंने खुद को एक अमेरिकी के तौर पर देखा है।
First Published: Tuesday, September 17, 2013, 10:06