Last Updated: Monday, September 16, 2013, 23:04

न्यू जर्सी : अमेरिका में भारतीय मूल की पहली मिस अमेरिका का ताज पहनने वाली नीना दावुलूरी के खिलाफ सोशल मीडिया में नस्ली प्रतिक्रियाएं हुई हैं, लेकिन 24 वर्षीय इस सुंदरी ने इसे तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से ऊपर उठना है।
ट्विटर पर कुछ लोगों ने उन्हें अरब और अलकायदा से रिश्ते रखने वाले एवं भारत से 30 साल पलायन कर यहां पहुंचे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की औलाद करार दिया। कई और नस्ली टिप्पणियां की गई हैं।
तमाम नस्ली टिप्पणियों की नजरअंदाज करने का प्रयास करते हुए नीना ने कहा, मुझे इन सबसे उपर उठना है। मैंने खुद को एक अमेरिकी के तौर पर देखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 22:31