भारतीय मूल की मृत नर्स के समर्थन में उतरे सांसद कीथ वाज

भारतीय मूल की मृत नर्स के समर्थन में उतरे सांसद कीथ वाज

भारतीय मूल की मृत नर्स के समर्थन में उतरे सांसद कीथ वाजलंदन : लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई रेडियो के प्रस्तोताओं द्वारा फर्जी कॉल किए जाने की घटना के चलते संभवत: आत्महत्या कर लेने वाली भारतीय मूल की नर्स ने अपने परिवार के सदस्यों लिए एक नोट छोड़ा है, लेकिन परिवार का अब भी मानना है कि उसकी मौत के पीछे की परिस्थितियां साफ नहीं हैं।

प्रस्तोताओं ने अस्पताल में फर्जी कॉल कर ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडल्टन की गर्भावस्था संबंधी दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल कर इसे रेडियो पर प्रसारित कर दिया था। इसके बाद भारतीय मूल की नर्स जैसिन्था सल्दाना मृत पाई गई थी। इसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। वाज ने नोट में लिखी गई बातों का खुलासा किए बिना कहा, ‘परिवार पूरे तथ्य चाहता है। मामले से जुड़ी परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। परिवार हर चीज के बारे में जानना चाहता है।’

उन्होंने कहा, ‘अस्पताल को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। पूर्ण जांच कराए जाने की जरूरत है और परिवार को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए।’ सल्दाना मध्य लंदन के मैरीलिबोन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में काम करती थी, जहां केट मिडल्टन का उपचार चल रहा था।

ऑस्ट्रेलियाई रेडियो 2डे एफएम डीजेज के प्रस्तोताओं मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने फोन पर खुद को महारानी और विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स के रूप में पेश कर सल्दाना को मूर्ख बनाया और केट मिडल्टन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद शुक्रवार को वह मृत पाई गई जिसे संदिग्ध आत्महत्या का मामला कहा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 11:15

comments powered by Disqus