Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 13:52
लंदन : ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक लड़की ने एक ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ के लिए वाक आयोजित करके 6,400 पाउंड एकत्र किए हैं। यह संगठन भारत में स्कूली बच्चों को भोजन मुहैया कराने का काम करता है।
सबीना रैंजर विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इस लड़की ने 3,000 पाउंड एकत्र करने के मकसद से वाक का आयोजन किया था, हालांकि उसे करीब 6400 पाउंड एकत्र करने में कामयाबी हो गई।
वाक का आयोजन पांच अगस्त को किया गया था। सबीना के साथ उसके कई पड़ोसी, परिवार और फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपिका खेतान शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 13:52