भारतीय मूल के कुलकर्णी अमेरिका में बने न्यायाधीश

भारतीय मूल के कुलकर्णी अमेरिका में बने न्यायाधीश

लास एंजिलिस : प्रमुख भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता सुनील आर कुलकर्णी को उत्तरी कैलीफोर्निया में सरकारी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह पद संभालने वाले कुलकर्णी पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति हैं।

स्थानीय अखबार ‘इंडिया वेस्ट’ ने खबर दी कि कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के विधि समूह में वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर सेवाएं देने वाले 41 वर्षीय कुलकर्णी की पिछले सप्ताह गवर्नर जेरी ब्राउन द्वारा सांता क्लारा काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नियुक्ति की गई।

लास एंजिलिस में जन्मे और कैलीफोर्निया के पालो आल्टो के रहने वाले कुलकर्णी ने कहा कि वह नियुक्ति के बारे में गवर्नर कार्यालय से बुलावा आने पर बहुत खुश हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 17:50

comments powered by Disqus