Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 17:13
वाशिंगटन : अमेरिका ने प्रवासी नवोन्मेषक और स्वउद्यमी के रूप में उपलब्धियां हासिल करने को लेकर भारतीय मूल के तीन अमेरिकी नागरिकों को ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज’ अवार्ड से सम्मानित किया है। शिकागो की श्रद्धा अग्रवाल, कंसास के रिद्धिमान दास और मेसाचुसेट्स के अमर साहनी को व्हाइट हाउस में पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन तीनों लोगों सहित कुल 11 लोगों को कल सम्मानित किया गया। मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी टॉड पार्क ने बताया कि प्रवासियों ने अमेरिका को अधिक समृद्ध और नवोन्मेषक बनाया है। पार्क ने कहा, ‘हमें इन लोगों पर गर्व है जिन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आगे ले जाने और अपने समुदाय की मदद करने के लिए प्रत्येक दिन काम किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 17:13