Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 13:08

न्यूयॉर्क : अमेरिका की एक अदालत ने शिकागो में भारतीय मूल के उस व्यवसायी के शव को कब्र से बाहर निकालने की इजाजत दे दी है जिनकी मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में साइनाइड के जहर से हुयी। 46 वर्षीय उरूज खान नाम के इस व्यवसायी ने लॉटरी के जरिए 10 लाख अमेरिकी डालर जीते थे, लेकिन एक महीने बाद जीती हुई रकम में से चार लाख 25 हजार डालर का चेक मिलने के अगले दिन ही खान की मौत हो गई थी।
इलिनोइस प्रांत स्थित कुक काउंटी सर्किट अदालत की न्यायाधीश सुसान कोलमन ने स्वास्थ्य निरीक्षकों की ओर से खान के शव को बाहर निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करने की इजाजत दे दी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि खान का शव कब बाहर निकाला जायेगा मगर अदालत ने इसे ‘‘जल्द से जल्द’’ निकालने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि 46 वर्षीय दिवंगत उरूज खान का शिकागो में ड्राईक्लिन का व्यापार था और उन्होंने पिछले साल जून में इलिनोइस में एक लॉटरी के जरिए 10 लाख डालर की राशि जीती थी। शुरुआत में कुक काउंटी के जांचकर्ताओं ने खान की मौत प्राकृतिक कारणों से होने की बात कही थी, लेकिन खान के परिजनों की ओर से उनकी मौत की वजहों की फिर से जांच करने का आग्रह किया। इसके बाद हुयी नयी जांच में खान के शरीर में साइनाइड की घातक मात्रा मिलने की बात सामने आयी। इस मामले में अधिकारी खान की दूसरी पत्नी 32 वर्षीय शबाना अंसारी से गहन पूछताछ कर चुके हैं।
खान की बहन मिराज ने कल सुनवाई के बाद कहा था कि उनके भाई का शव कब्र से बाहर निकाला जाना परिवार के लिये ‘‘पीड़ादायक’’ है मगर न्याय मिलने के लिये जरूरी भी है। उन्होंने बताया कि जिस रात खान की मौत हुई उसके अगले दिन सुबह चार बजे उन्हें अपने भाई के घर से फोन आया। उन्होंने सोचा कि उनके भाई ने फोन किया है मगर उन्हें यह दु:खद खबर मिली।
खान की मौत के वक्त उनके साथ घर में उनकी पत्नी शबाना, पिता फरिउद्दीन अंसारी और उनकी पहली पत्नी से हुयी बेटी जसमीन थे। उनकी मौत के बाद उनकी बेटी की देखरेख की जिम्मदारी बहन मिराज को सौंपी गयी है।
इलिनोइस कंप्ट्रोलर कार्यालय के अनुसार खान को मिले चेक से उनकी मौत के लगभग एक महीने बाद 15 अगस्त को राशि निकाली गयी। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि उनकी कुल संपत्ति 12 लाख डालर की है, जिसमें लॉटरी में जीती राशि भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 13:08