भारतीय मूल के श्रीनिवासन अमेरिका में जज बने

भारतीय मूल के श्रीनिवासन अमेरिका में जज बने

भारतीय मूल के श्रीनिवासन अमेरिका में जज बने वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय मूल के मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्रीनिवासन की देश की दूसरी सर्वोच्च अदालत में बतौर न्यायाधीश नियुक्ति की पुष्टि हो गई है।

सीनेट ने श्रीनिवासन की नियुक्ति की पुष्टि कर है। उनकी नियुक्ति के पक्ष में 97 वोट पड़े। इस पुष्टि के बाद 46 साल के श्रीनिवासन उपरी अदालत के पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश बन गए है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 11 जून, 2012 को उन्हें पहली बार नामांकित किया था।

हालांकि सीनेट के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने की वजह से दो जनवरी, 2013 को उनका नामांकन राष्ट्रपति के पास लौट आया था। इसके बाद तीन जनवरी, 2013 को ओबामा ने उन्हें उसी कार्यालय में दोबारा नामांकित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 09:07

comments powered by Disqus