Last Updated: Tuesday, June 4, 2013, 16:31
लंदन : राजनयिक एवं लेखक विकास स्वरूप ने भारत में गहरी जड़े जमा चुके मूल्यों के बारे में एक पुस्तक लिखी है। स्वरूप की पहली पुस्तक पर आस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ बनी थी। स्वरूप की नयी पुस्तक ‘द एक्सीडेंटल एप्रेंटिस’ सपना नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो दिल्ली की एक लड़की है। उसे सर्वकालिक लॉटरी टिकट को जीतने के लिए सात परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
स्वरूप ने यहां कल नेहरू केंद्र में दोपहर के एक भोज में बताया, ‘‘मैंने जो कुछ भी लिखा है वह मेरे रोजाना के काम काज से बहुत अलग है और उम्मीद है कि मेरी पुस्तक मेरे देश भारत के बारे में पाठकों को कुछ और बेहतर जानने में मदद करेगी। ’’ वह अभी जापान के ओसाका कोबे में भारतीय वाणिज्यदूत हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘सपना के किरदार के मुताबिक मैंने आधुनिक भारतीय महिला का चित्रण करने की कोशिश की है जो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं डरती।’’ स्वरूप ने बताया कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड के बाद महिलाओं के मुद्दे सामने आने के समय से पहले से इस पुस्तक का लेखन कार्य शुरू किया था। उनके पहले उपन्यास ‘क्यू एंड ए’ :2005 पर ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म बनी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 4, 2013, 16:31