भारतीय हज यात्रियों को मिलेगा सऊदी का सिमकार्ड

भारतीय हज यात्रियों को मिलेगा सऊदी का सिमकार्ड

भारतीय हज यात्रियों को मिलेगा सऊदी का सिमकार्डदुबई : इस साल हज पर जाने वाले भारतीय नागरिकों को पहली बार सऊदी टेलीकॉम की ओर से सिमकार्ड बेहद किफायदी दर पर मुहैया कराया जाएगा।

जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा, इस सिमकार्ड के जरिए कॉल करने की दर पांच रियाल होगी, जबकि इनकमिंग मुफ्त होगी। इस सिमकार्ड में पहले से ही सभी संबंधित अधिकारियों और कुछ दूसरे महत्वपूर्ण नंबर भी होंगे।

बयान में कहा गया है, ये सिमकार्ड भारत में ही विभिन्न स्थानों पर दिए जाएंगे ताकि हज यात्रियों के परिवार के लोग ये नंबर पहले से ही जान सकें।

महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि भारतीय हज यात्रियों को पूरी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 18:15

comments powered by Disqus