Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 03:31
वॉशिंगटन : अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोग नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनावों में बराक ओबामा के पक्ष में मतदान करेंगे जबकि इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के दावेदारों में मिट रोमनी उनकी पसंद हैं। यह बात भारतीय मूल के अमेरिकियों के बीच की गई एक हालिया रायशुमारी में सामने आई है।
रायशुमारी में कहा गया है, ‘मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रोन पॉल से 24.1 फीसदी अंकों से और पूर्व सीनेटर रिक सैन्टोरम से 33.4 फीसदी अंकों से आगे हैं।’ भारतीय मूल के अमेरिकियों के बीच किए गए अपने तरह के इस पहले सर्वे में कहा गया है, ‘लेकिन अगर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज होते हैं तो 80 फीसदी एशियाई भारतीय राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए मतदाना करेंगे।’
यह सर्वे बोस्टन के आईएनई मीडिया इंक ने कराया है जो ‘आईएनडीयूएस बिजनेस जर्नल’ और ‘इंडिया न्यू इंग्लैंड’ समाचार पत्र का प्रकाशन करता है। यह ऑनलाइन सर्वे 22 से 26 फरवरी के बीच कराया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 09:01