Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 08:04
कराची : पाकिस्तान की सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने रविवार को बिना कोई कारण बताए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
फिरदौस ने कराची में प्रधानमंत्री की यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता वाली संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान सीधे सरकारी टीवी चैनल पर इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए फिरदौस ने कहा, ‘आपके नेतृत्व का समर्थन करते हुए, मैं नहीं समझती कि मैं कैबिनेट की एक सदस्य बनी रह सकती हूं। आपकी अनुमति से मैं अपना इस्तीफा सौंपना चाहूंगी।’
फिरदौस अपने भाषण के दौरान फूट फूटकर रो पड़ी। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया। उन्होंने गिलानी से कहा, ‘मेरा मानना है कि आपके नेतृत्व के अंतर्गत और राष्ट्रपति के दिशा निर्देशों पर हमें आगे बढ़ना होगा।’
वर्ष 2008 में इस सरकार के सत्ता में आने के बाद फिरदौस पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की ऐसी तीसरी नेता हैं जिन्होंने सूचना मंत्रालय का कार्यभार संभाला है। इससे पहले शेरी रहमान, कमार जमान कैरा इस विभाग के मंत्री रह चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 16:31