भूकंप के 2000 झटकों से दहला चीन

भूकंप के 2000 झटकों से दहला चीन

भूकंप के 2000 झटकों से दहला चीनबीजिंग : चीन के भूकम्प प्रभावित लुशान काउंटी में सोमवार तक भूकम्प के बाद कुल 2,044 झटके दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीनी भूकम्प प्रशासन के हवाले से बताया है कि भूकम्प के चार झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 से 5.9 मापी गई।

प्रांतीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कमान केंद्र के ताजा आंकड़े के मुताबिक शनिवार को चीन के दक्षिणपश्चिम प्रांत सिचुआन में सुबह 8.02 बजे आए 7.0 तीव्रता वाले भूकम्प में 186 लोगों की मौत हो चुकी है और 11,393 लोग घायल हुए हैं। पांच साल पहले भी लुशान से करीब 200 किमी दूर स्थित वेनचुआन में आए भूकम्प में 87,000 लोग मारे या लापता हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 12:56

comments powered by Disqus