Last Updated: Monday, August 27, 2012, 09:38
सैन डियोगो : अमेरिका का दक्षिणी कैलिफोर्निया भूकंप के झटकों से हिल गया। इंपीरियल काउंटी के ग्रामीण हिस्सों से लेकर सैन डियागो के तट और उत्तर में कोचेला घाटी के हिस्सों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए । सबसे तेज भूकंप 5.3 तीव्रता का था जो स्थानीय समानुसार कल दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर आया।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के पॉल कारूसो के अनुसार भूकंप का केंद्र इंपीरियल काउंटी के ब्राउली शहरी के पांच किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। इस भूकंप के बाद दूसरा भूंकप आया जो 4.9 तीव्रता का था। पहला झटका सुबह दस बजकर दो मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.9 थी। इसके बाद 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया । इसके 90 सेकेंड बाद साल्टन सागर के दक्षिणतम छोर से लगे इसी इलाके में 3.4 तीव्रता का भूंकप आया। यूएसजीएस ने कहा कि एल सेंट्रो के 26 किलोमीटर उत्तर में स्थित भूकंपीय केंद्र से कम से कम 25 ऐसे झटके आए।
भूकंप के केंद्र से लगभग 193 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेल मार के तट पर भी हल्का झटका महसूस किया गया। साथ ही दक्षिणी ऑरेंज काउंटी और मेक्सिको के कुछ हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया। हालांकि अभी तक किसी तरह की क्षति या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 09:38