Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 21:57
अलास्का : अमेरिका के सबसे बड़ा प्रांत अलास्का शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके से दहल गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 आंकी गई। भूकंप के बाद ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा और दक्षिण अलास्का में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।
अधिकारिक सुत्रों के अनुसार दक्षिण अलास्का और कनाडा के समुद्री इलाके में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। अलास्का सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद कारडोवा, अलास्का से वेनकोवर आइलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।
यूएस जिओलॉजीकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 7.6 आंकी गई और इसका केंद्र पश्चिमी क्रेग से 60 मील दूर और पृथ्वी के नीचे नौ किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 21:57