Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 00:22

तेहरान : ईरान में शनिवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 87 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं । यह जानकारी ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने दी ।
ईरान के प्रमुख समाचार चैनल का कहना है कि स्थानीय समयानुसार भूकंप के झटके शाम चार बजकर 53 मिनट पूर्वी अजरबैजान के अहर, हैरिस और वारजक्वान शहरों में महसूस किए गए ।
टीवी ने स्थानीय आपदा समिति के प्रमुख खलील साई के हवाले से कहा कि अहर में 30, वारजक्वान में 40 और हैरिस में 17 लोग मारे गए हैं ।
उन्होंने कहा कि कम से कम 60 गांवों को 50 से 80 प्रतिशत क्षति पहुंची है जबकि चार गांव पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं । टीवी के मुताबिक भूकंप के बाद तीन झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 6.0, 4.7 और 4.1 मापी गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 00:22