Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 04:20
मेक्सिको सिटी : बाजा केलिफोर्निया तट पर आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण राजधानी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि 5.0 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र काबो सन लुकास से करीब 184 किलोमीटर दूर 11 किलोमीटर की गहराई पर था।
छुट्टी का दिन होने के कारण कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद थे। हाल के दिनों में लगातार आ रहे भूकंप से शहर हिल उठा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 09:50