भूकम्प के झटकों से हिला जापान

भूकम्प के झटकों से हिला जापान

टोक्यो : जापान के दक्षिणी क्षेत्र में ओक्होटस्क के नजदीक समुद्र में मंगलवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 7.3 मापी गई।

जेएमए के मुताबिक भूकम्प का केंद्र उत्तरी अक्षांश से 49.3 डिग्री पर और पूर्वी देशांतर से 145.7 डिग्री के कोण पर 590 मीटर की गहराई पर था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकम्प से जान-माल की हानि की अब तक कोई सूचना नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी नहीं जारी की गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 14:37

comments powered by Disqus