Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 20:12
थिंपू : भूटान के नए प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपनी पहली विदेश यात्रा पर अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह अपने देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए नयी दिल्ली से मदद मांगेगे। तोबगे भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक तोबगे के एजेंडे में भूटान की अर्थव्यवस्था में निवेश के लिए और नकदी की कमी को दूर करने के लिए भारत से वित्तीय सहायता प्राप्त करना भी शामिल है।
भूटान इस समय भारतीय रुपए की कमी से जूझ रहा है जिससे देश के कारोबारी समुदाय को बहुत नुकसान हुआ है। कुअंसेल अखबार की खबर के मुताबिक यहां की नयी सरकार को अपनी प्राथमिकताओं के तहत 11 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कोष जुटाना होगा। भारत ने भूटान को उसके आर्थिक संकट के समाधान के लिए सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कल यहां तोबगे से बात की थी जिस दौरान उन्हें यह भरोसा दिलाया गया था।
तोबगे के कार्यालय से जारी एक बयान में मेनन के हवाले से बताया गया है, सहयोग के लिए और भूटान को सहायता मुहैया करने के लिए हम (भारत) जो कुछ कर सकते हैं करेंगे। हम साथ साथ काम करने की और सकरात्मक नतीजा पाने की सचमुच में आशा करते हैं। तोबगे ने 11 वीं पंचवर्षीय योजना के लिए नयी दिल्ली से सहयोग मिलने के आश्वासन पर अपने भारतीय समकक्ष का आभार जताया। गौरतलब है कि तोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भूटान में 13 जुलाई को हुए दूसरे आम चुनाव में जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 15:31