भूटान नरेश के चुंबन से लगी विवाह पर मुहर - Zee News हिंदी

भूटान नरेश के चुंबन से लगी विवाह पर मुहर



 

थिंपू : भूटान नरेश अपनी खूबसूरत नई नवेली दुल्हन के हाथों में हाथ डालकर निकले तो उनके अंदर का रूमानी पहलू भी बाहर आया। उन्होंने न केवल एक बार बल्कि तीन बार रानी को चूमा।

 

ऐतिहासिक पनाखा शहर में दो दिन पहले विवाह बंधन में बंधे 31 साल के नरेश जिग्मे केसर नाग्येल वांगचुक और उनकी पत्नी जेतसन पेमा चांग लाइम थांग स्टेडियम में हाथों में हाथ थामें आए जहां 30,000 लोग इस शादी के जश्न को मनाने इकट्ठा हुए।

 

खचाखच भरे स्टेडियम के बीचोंबीच रखे तख्त पर पर आकषर्क नरेश ने दर्शकों को यह पूछ कर चौंका दिया कि क्या वे अपनी पत्नी को चुंबन लेते देखना चाहेंगे ।भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नरेश को अपनी 21 साल की रानी को चूमने की इजाजत दी ।

 

स्टेडियम में उपस्थित महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोगों की अपेक्षित प्रतिक्रिया पाकर नरेश ने पेमा के दाहिने गाल को चूमा लेकिन मृदुभाषी भूटान नरेश इतने पर ही कहां मानने वाले थे । उन्होंने जनसैलाब से फिर पूछा कि क्या वे एक बार फिर उन्हें चुंबन लेते देखना पसंद करेंगे।

 

लोगों ने एक फिर जोर से हां  कहा और वांगचुक ने इस पेमा की बांयी गाल को चूमा जिसका स्वागत जनसैलाब ने तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ किया। भूटान के सरकारी चैनल पर समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। पेमा को पहली नजर में ही दिल दे बैठने वाले और शादी का मन बना लेने वाले नरेश के बारे में अगर वहां मौजूद किसी ने सोचा कि वह यहीं रूक जाएंगे तो वह गलत था।

 

नरेश पूरी तरह रूमानी मिजाज में थे और उन्होंने सुबह के चार बजे से स्टेडियम में बैठे दर्शकों से पूछा कि क्या वे उन्हें अपनी रानी को होंठो पर चूमते देखना पसंद करेंगे। हां, हां, हां के साथ उत्साहित भीड़ ने एक बार फिर इजाजत दी, फिर क्या था नरेश ने एक पल की भी देरी नहीं की। रानी झुकी और लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वांगचुक ने उनके होठों को चूमा।


शाही जोड़े से कुछ कदमों के फासले पर खड़े प्रेस फोटोग्राफरों ने इस यादगार पल को हमेशा हमेशा के लिए कैमरे में कैद कर लिया। (एजेंसी)


First Published: Saturday, October 15, 2011, 17:02

comments powered by Disqus