Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 15:39
वाशिंगटन : तालिबान ने भूलवश अपनी मेल सूची का खुलासा कर दिया है जिसमें इस आतंकवादी संगठन के कई शीर्ष सदस्यों और पत्रकारों के ई-मेल पते हैं।
एक तालिबान प्रवक्ता ने कल नियमित ईमेल भेजा लेकिन उससे कुछ भूल हो गई। उसने अपनी मेल सूची के लिए बीसीसी के बजाय सीसीडी का उपयोग किया। दरअसल बीसीसी में जब एक ही मेल कई लोगों को भेजा जाता है तो उनमें किसी को पता नहीं चल पाता कि यह मेल किसे किसे भेजा गया। सीसीडी में उसका उलटा होता है। एबीसी न्यूज ने खबर दी है कि आधिकारिक तालिबान प्रवक्ता कारी युसूफ अहमदी द्वारा ईमेल से इन नामों का खुलासा हो गया। यह ईमेल एक प्रेस विज्ञप्ति का था जो उसे अन्य तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के एकाउंट से मिला था।
अहमदी ने उसके बाद मुजाहिद का ईमेल तालिबान मेल सूची को भेज दिया और उसने उसके लिए उसने बीसीसी के बजाय सीसीडी का इस्तेमाल कर डाला। काबुल के पत्रकार मुस्तफा काजमी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘तालिबान ने लीक सूची में मेरे सभी चार ईमेल पते शामिल किये।’ इस सूची में ज्यादातर पत्रकार हैं लेकिन उसमें एक प्रांतीय गवर्नर, एक अफगान सांसद, कई विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता, एक अफगान सलाहकार समिति, अफगान कबायली गुट के प्रमुख गुलबुद्दीन हिकमतार के ईमेल पते आदि भी हैं।
माना जाता है कि हिकमतार का आतंकवादी संगठन नाटो सैनिकों पर हुए कई हमलों में शामिल रहा है। तालिबान नियमित रूप से अपने मेल सूची को प्रेस विज्ञप्ति भेजता है और उनमें अक्सर अफगान एवं नाटो सैनिकों पर हमले का दावा करता है। इन मेल में हताहतों की संख्या बढ़ा चढ़ा कर बताई जाती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 15:39