Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 11:48
बीजिंग : चीन में एक चिड़ियाघर द्वारा वेलेंटाइन डे के मौके पर एक नर भेड़ और मादा हिरण के बीच करायी गयी शादी के टेलीविजन चैनलों पर सीधे प्रसारण को लेकर विवाद पैदा हो गया है। कुछ लोगों ने इसे मजाक करार दिया तो कुछ ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दक्षिणी पश्चिमी युन्नान प्रांत में नर भेड़ और मादा हिरण की शादी का वेबो डाट काम पर सीधा प्रसारण किया गया। चीनी जनता ने घबरायी हिरण को चिड़ियाघर में चारों तरफ दौड़ते देखा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस हास्यास्पद कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये दोनों शादी के बाद बच्चे पैदा नहीं कर सकते क्योंकि एक नर भेड़ है तो दूसरी मादा हिरण।
लेकिन कई इंटरनेट यूजर्स ने इसके प्रति अपना समर्थन भी जताया। शिन्हुआ संवाद समिति ने यह जानकारी दी है। एक जीव विज्ञानी वांग दाजुन ने अपने ब्लाग पर लिखा है, लोगों ने सद्भावना जताने के तौर पर इस शादी का आयोजन किया होगा लेकिन उन्हें जानवरों की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 09:14