भ्रष्टाचार खत्म करना और विघटन को रोकना होगा: शी--CPC must resist corruption, prevent degeneration: Xi

भ्रष्टाचार खत्म करना और विघटन को रोकना होगा: शी

भ्रष्टाचार खत्म करना और विघटन को रोकना होगा: शी बीजिंग : चीन के नए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश के राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्रों में ढांचागत सुधारों पर जोर देते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) को भ्रष्टाचार खत्म करने और विघटन रोकने के साथ ही लंबे समय से चली आ रही प्रशासनिक स्थिति को कायम रखने के लिए ‘जोखिमों’ को दूर करना होगा।

शी ने कहा, ‘‘सुधार और बाजार खोलना मौजूदा चीन के जीवन शक्ति की महत्वपूर्ण खूबी और स्रोत हंै।.. बिना सुधार और बाजार खोले, चीन यहां तक पहुंच सकता था और इनके बिना हमारा भविष्य भी उज्जवल नहीं होगा।’’ उन्होंने ब्रिक्स देशों के कुछ चुनिंदा संपादकों से कहा, ‘‘मैंने इस बात पर कई बार जोर दिया है कि सुधार और बाजार खोलना चलती रहने वाली प्रक्रिया है जिसे कभी नहीं रुकना चाहिए।’’ चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि सत्तारूढ़ सीपीसी को वैज्ञानिक, लोकतांत्रिक और कानून आधारित प्रशासन में अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहिए। इसके जरिए ही सीपीसी लंबे समय तक अपनी प्रशासनिक स्थिति कायम रख सकती है।

शी ने कहा, ‘‘सीपीसी को लोगों के साथ नजदीकी संबंध बनाने के साथ नेतृत्व के कामकाज एवं शासन में सुधार तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने, विघटन को रोकने एवं जोखिमों को दूर करने की अपनी क्षमता में भी इजाफा करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिस्थितिकी संबंधी क्षेत्रों में समग्र योजना तथा आधुनिक ढांचागत सुधारों को संतुलित ढंग से बढ़ावा देंगे।’’ विकास के मॉडल में बदलाव से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं मानते कि दुनिया में कोई विशेष अनुभव रहा है और हम यह भी नहीं मानते कि कोई भी विकास मॉडल हमेशा रहेगा। हम चीन के संदर्भ में समाजवाद का विकास और सुधार करना जारी रखेंगे।’’ मौजूदा समय में चीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वह जापान को पीछे छोड़ चुका है और अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। यह पहला मौका है जब शी ने राजनीतिक सुधारों के बारे में बात की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 20:21

comments powered by Disqus