Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 19:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि उसने स्विस अधिकारियों को पत्र लिखकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला फिर से खोलने को कहा है। साथ ही उसमें यह भी शर्त लगायी गई है कि इस कदम को राष्ट्राध्यक्षों को दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय छूट से जोड़ा जाएगा।
उप अटार्नी जनरल के जरिए सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कानून मंत्रालय ने पांच नवंबर को विदेश कार्यालय के जरिए स्विस अधिकारियों को पत्र भेजा है।
इस रिपोर्ट में वे दस्तावेज हैं जिससे यह साबित होता है कि पत्र भेज दिया गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस पत्र का मसौदा उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार तैयार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 19:36