भ्रष्टाचार में करीबियों की संलिप्तता पर ली की माफी

भ्रष्टाचार में करीबियों की संलिप्तता पर ली की माफी

सियोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक ने भ्रष्टाचार के कई मामलों में अपने भाई और पूर्व सहयोगियों की संलिप्तता की बात सामने आने पर मंगलवार को सार्वजनिक माफी मांगी है।

ली ने एक आधिकारिक बयान में कहा, यह सब मेरी गलती है। मैं कोई भी आलोचना स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ली ने माफी ऐसे समय में मांगी है, जब उनके बड़े भाई ली सैंग-डेयुक और उनके कुछ पूर्व सहयोगी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इनमें से कुछ जेल जा चुके हैं, जबकि जांच अभी भी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 13:49

comments powered by Disqus