Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 06:17
वाशिंगटन : अमेरिका मंगल ग्रह के अन्वेषण से संबंधित कार्यक्रम रद्द करेगा। राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रस्तावित बजट के अंतर्गत ऐसा किया गया है। इसके बाद कुछ वैज्ञानिकों ने नासा से प्रतिभा पलायन के खतरों की बात कही है।
इस योजना के अनुसार, अब अमेरिकी और यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा मंगल पर 2016 और 2018 में प्रस्तावित रोबोटिक रोवर कार्यक्रमों से संबंधित सहयोग खत्म हो जाएगा। इसके तहत अगले दशक में मंगल से नमूने लाए जाने वाले थे।
नासा के प्रमुख चार्ल्स बोल्डन ने स्वीकारा कि इस समझौते को खत्म करना एक कठिन निर्णय है। लेकिन उन्होंने मंगल से संबंधित कार्यकमों को पुनर्गठित करने की बात कही ताकि 2018-20 में भविष्य के रोबोटिक मिशन पर दोबारा गौर किया जा सके। बोल्डन ने कहा, ‘इसका मतलब हम 2016 और 2018 के मंगल मिशन पर आगे नहीं बढ़ रहे जिनपर हम अब तक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ काम करते आ रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 11:47