मंडेला का स्वास्थ्य पहले से बेहतर : जुमा

मंडेला का स्वास्थ्य पहले से बेहतर : जुमा

जोहानेसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा सोमवार को अस्वस्थ नेलसन मंडेला की खैरियत पूछने गए और बताया कि उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है।

94 वर्षीय मंडेला को दिसंबर में फेफड़े के संक्रमण और पित्ताशय में पथरी के ऑपरेशन के कारण 18 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था। उसके बाद से वह जोहानेसबर्ग में अपने घर पर हैं।

एक बयान में बताया गया है कि जुमा ने कल अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स (एएफसीओएन) फुटबॉल फाइनल मैच के लिए जाते समय मंडेला से मुलाकात की।

बयान में जुमा ने कहा,‘वह पहले से स्वस्थ थे और मुस्कुरा रहे थे। आगामी राष्ट्र के नाम संबोधन और एएफसीओएन टूर्नामेंट के बारे में उनसे चर्चा करना बहुत अच्छा लगा। वह आराम से टीवी देख रहे थे।’

वर्ष 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे मंडेला ने नस्लवादी शासन के दौरान 27 साल जेल में बिताए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 17:38

comments powered by Disqus