Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 14:13
डरबन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की पोती नेडिलेका ने उनके दादा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों द्वारा प्रार्थना किए जाने पर उनके प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने पहले साउथ अफ्रीका इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (एसएआईएफटीए) के दौरान शुक्रवार को कहा, मेरे दादा घर वापस आ गए हैं और आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए आभार प्रकट करती हूं। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडेला को विशेष सम्मान दिए जाने के साथ हुई।
नेडिलेका ने मंडेला की तरफ से यह सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने कहा, मेरे दादा को सम्मान देने के लिए आभार प्रकट करती हूं। हां, यही वह मेरे लिए हैं। वह घर में हैं। उनके अस्पताल में रहने के दौरान आपके द्वारा की गई प्रार्थनाओं के प्रति आभार प्रकट करती हूं। वह घर में अपनी जिंदगी जी रहे हैं। हम सभी भगवान के भी आभारी हैं। फेंफड़े के संक्रमण से जूझ रहे मंडेला को गत आठ जून को प्रीटोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में सुधार को देखते हुए एक सितंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 14:13