Last Updated: Friday, June 28, 2013, 00:44

जोहानिसबर्ग : रंगभेद नीति के धुर विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की हालत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह जीवनरक्षक प्रणाली के सहारे हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने उनके साथ रहने के लिए अपनी मोजाम्बीक यात्रा रद्द कर दी है।
हालांकि मंडेला की बड़ी बेटी मकाजिव मंडेला ने पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती अपने पिता के बारे में कहा है कि उनकी हालत बहुत ‘नाजुक’ है और कुछ भी हो सकता है। ऐसे में जब पूरी दुनिया की आंखें 94 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य पर लगी हुई हैं जुमा ने कहा कि मंडेला की मेडिकल टीम ने उन्हें बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की ‘हालत नाजुक लेकिन स्थिर’ है।
पिछले 24 घंटों में दूसरी बार प्रिटोरिया के अस्पताल में मंडेला को देखने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि मंडेला की ‘हालत में रात भर में कुछ सुधार हुआ है। मंडेला के कबीले का नाम लेते हुए जुमा ने कहा कि मैंने आज अपनी मोजाम्बिक यात्रा रद्द कर दी ताकि उन्हें देख सकूं और उनके डॉक्टरों के साथ विचार कर सकूं। कल रात जब मैंने उन्हें देखा था उसके मुकाबले आज वह काफी अच्छे हैं। मेडिकल टीम लगातार अच्छा काम कर रही है। हमें ताता के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और उनकी बेहतरी की कामना करनी चाहिए। मंडेला के अस्पताल में रहने के दौरान हम सभी को अपने रोजमर्रा के काम भी करते रहना चाहिए। राष्ट्रपति कार्यालय ने आज लोगों से अनुरोध किया कि वे पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के संबंध में अफवाहें फैलाने से बचें। इससे पहले मकाजिव ने कहा था कि उनके पिता आंखें खोल रहे हैं और छूने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
परिवार के सभी लोग मेडिक्लिनिक हार्ट अस्पताल में मंडेला से मिलने के लिए जमा हैं, ऐसे में मकाजिव ने कहा कि मैं फिर दोहराती हूं कि ताता :पिता: की हालत बहुत नाजुक है और कुछ भी हो सकता है। फेफड़े में फिर से संक्रमण होने के बाद उन्हें आठ जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 00:44