Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 19:13
जोहानिसबर्ग : फेफड़ों में संक्रमण के चलते पिछले चार दिन से सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की हालत लगातार ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुई है और उधर, अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है ।
राष्ट्रपति कार्यालय ने वरिष्ठ नोबेल पुरस्कार विजेता और रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुवा नेता के स्वास्थ्य के संबंध में एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अस्पताल में हैं और उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं है।’
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है, ‘उन्हें आईसीयू में रखा गया है।’ मंडेला को शनिवार को सुबह प्रिटोरिया में मेडि क्लिनिक हार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। दिसंबर से उन्हें यह चौथी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, पुलिस ने आज अस्पताल के प्रवेश द्वारों तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है तथा वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अप्रैल में डाक्टरों ने मंडेला को निमोनिया से पीड़ित बताया था और उनके सीने से तरल पदार्थ निकाला गया था। दक्षिणी अफ्रीकी लोगों ने कल गिरिजाघरों में बीमार नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कीं। मंडेला अगले महीने 95 साल के होने जा रहे हैं।
कल मंडेला के परिवार के लोगों ने अस्पताल में उनसे भेंट की थी। मंडेला की तीन जीवित संतानों में सबसे बड़े मकाजीवे मंडेला और उनके 17 पोते-पोतियों में से एक नदिलेका मंडेला ने उनसे भेंट की। उनकी पूर्व पत्नी विनी मंडेला तथा उनकी बेटी जिंदजी भी कल बीमार नेता को देखने पहुंचीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 19:13