Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 20:36

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशा है कि नेल्सन मंडेला को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी और वह घर पर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के रेडियो प्रसारक ‘आईविटनेस न्यूज’ ने आज खबर दी कि थाबो मबेकी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंडेला जल्द ही घर जा पाएंगे। मंडेला फेफड़ों में संक्रमण के कारण पांच हफ्तों से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:36