मंडेला पर हो रहा इलाज का असर, लेकिन हालत अब भी गंभीर-Mandela`s happening on the effect of treatment, but the condition is still critical

मंडेला पर हो रहा इलाज का असर, लेकिन हालत अब भी गंभीर

मंडेला पर हो रहा इलाज का असर, लेकिन हालत अब भी गंभीरजोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने अस्पताल में नेल्सन मंडेला को देखने के बाद आज कहा कि उन पर इलाज का असर तो हो रहा है पर उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है ।

जुमा ने कहा, ‘हम इस बात से उत्साहित हैं कि मदीबा पर इलाज का असर हो रहा है ।’ गौरतलब है कि मंडेला को उनके कुल में मदीबा के नाम से ही पुकारा जाता है ।

जुमा ने यह भी कहा कि 94 साल के मंडेला की हालत अब भी गंभीर परंतु स्थिर बनी हुई है । मंडेला एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 08:33

comments powered by Disqus