'मंदी के खतरे से कोई देश महफूज नहीं' - Zee News हिंदी

'मंदी के खतरे से कोई देश महफूज नहीं'

वॉशिंगटन: आईएमएफ की मानें तो कोई भी देश मंदी के बढ़ते खतरे के बीच महफूज नहीं है यानी किसी भी देश में मंदी आ सकती है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा है कि कोई भी देश मंदी के बढ़ते खतरे से सुरक्षित नहीं है।

 

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी थी कि दुनिया एक और आर्थिक मंदी की ओर बढ़ रही है।

 

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्‍टीन लैगार्ड ने कहा किऐसी कोई अर्थव्यवस्था नहीं है जो इस खतरे से बची हुई है. हम न केवल उसे पसरता हुआ देख रहे हैं बल्कि वह बढ़ भी रहा है।

 

वॉशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग में बोलते हुए क्रिस्टीन लैगार्ड ने कहा कि दुनिया भर के आर्थिक नेताओं को मौद्रिक कमजोरी से निपटने के लिए एक साझा दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्‍होंने कहा कि मंदी से निपटने के लिए कोशिश करने की जरुरत होगी, सामंजस्य की जरूरत होगी और साफ है कि इसकी शुरुआत समस्या के जड़ से करनी होगी, जो स्पष्ट रूप से यूरोपीय देश हैं,  खासकर वो जो यूरोजोन में हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 15:42

comments powered by Disqus