'मंदी से निपटने की बने कारगर नीति' - Zee News हिंदी

'मंदी से निपटने की बने कारगर नीति'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आर्थिक मंदी में रोजगार के अवसरों और शिक्षा के विकास के लिए एक बीमा नीति बनाने की बात कही है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा  है कि रोजगार के अवसरों का निर्माण और अमेरिका में राजमार्गों, पुलों तथा स्कूलों के पुनर्निर्माण की उनकी योजना गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ बीमा नीति में शामिल है.

उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं को अमेरिकी जनता को यह स्पष्ट करने की चुनौती दी कि वे इन कदमों के खिलाफ क्यों हैं.

ओबामा ने कहा कि कर में कटौती और लोक निर्माण के करीब 450 अरब डालर के उनके पैकेज के खर्च किये बिना कम नौकरियां और कमजोर विकास होगा.

उन्होंने कहा कि अगर कर्ज से लदे यूरोप में हालात बिगड़ते हैं तो एक और आर्थिक मंदी की स्थिति में विधेयक संरक्षण प्रदान करेगा.

First Published: Friday, October 7, 2011, 10:05

comments powered by Disqus