Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 04:04
ओकलैंड (कैलिफोर्निया) : पूरे अमेरिका में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विश्वव्यापी मई दिवस प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।
कई शहरों में ‘ऑक्युपाई वॉल स्ट्रीट’ आंदोलन के सदस्यों ने भी बड़े वित्तीय संस्थानों के खिलाफ किए गए इन प्रदर्शनों की अगुवाई की।
कैलिफोर्निया के ओकलैंड में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये गोले पुलिस की ओर से छोड़े गए थे या नहीं। अधिकारियों ने चार प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 11:34