Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 15:14
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में खारे पानी में रहने वाले एक मगरमच्छ के पेट से एक कुत्ता, एक जोड़ी शार्ट्स, एक फुटबाल और एक नैपी निकाला गया है। उत्तरी क्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों को एक मगरमच्छ के बारे में सूचित किया है जो गालीविंकू समुदाय के निकट समुद्र तट पर स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
जब कुछ अधिकारी इस क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने 3.5 मीटर लंबे मगरमच्छ को एक कुत्ते को पांव से अपनी ओर खींचते हुए देखा। उन्होंने तुरंत इस पर गोली चला दी। एबीसी न्यूज ने उत्तरी निगरानी कमांडर ग्रेग पुस्तेर्ला के हवाले से कहा कि वहां मगरमच्छ ने समुद्र तट पर एक कुत्ते को देखा और वह कुत्ते की दिशा में बढ़ने लगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 20:44