‘मजबूत भागीदार’ बन सकते हैं भारत-यूएस - Zee News हिंदी

‘मजबूत भागीदार’ बन सकते हैं भारत-यूएस

वाशिंगटन : द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में भारतीय मूल के अमेरिकियों की सराहना करते हुए महत्वपूर्ण अमेरिकी सांसदों और गवर्नरों ने कहा है कि दोनों देश आतंकवाद निरोध और व्यापार तथा रक्षा जैसे क्षेत्र में ‘मजबूत भागीदार’ बन सकते हैं. सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष जॉन कार्निन ने कहा, ‘हाल के वर्षों में दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक अमेरिका और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के बीच संबंधों में काफी प्रगाढ़ता आई है. दोनों देश स्वतंत्रता और लोकतंत्र के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता को साझा करते हैं. इसने हमारी मैत्री के लिए मजबूत आधार तैयार किया है.’

सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा कि वे इस बात पर काम कर रहे हैं कि कैसे दोनों देश ‘मजबूत भागीदार’ बन सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘व्यापार में भागीदार, आर्थिक मामले में भागीदार और रक्षा क्षेत्र में भागीदार बन सकते हैं. मेरा मानना है कि हम सबने भारत और अमेरिका दोनों को हाल के दिनों में आतंकवादी हमले का शिकार होते देखा है. हमें इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम संयुक्त मोर्चा बनाएं.’

भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर वार्नर और कार्निन समेत अन्य सांसदों और गवर्नर ने कई टेलीविजन नेटवर्क पर विशेष टेलीविजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की मेजबानी न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक रीति भल्ला ने की. इस कार्यक्रम का आयोजन 2008 से हर साल किया जाता है. उस वक्त वह 13 साल की थीं.

शो पर पहली बार हिस्सा लेते हुए साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हैली ने कहा कि उन्हें भारतीय माता-पिता की संतान होने पर गर्व है. काफी सारे मूल्यों की जो शिक्षा उन्होंने मुझे दी उसे हम रोज अपने भारतीय समुदाय के जरिए देखते हैं. अमेरिका में हमारा भारतीय समुदाय सर्वाधिक शिक्षित है, सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला है और सरकारी सहायता पर सबसे कम निर्भर है लेकिन मुझे इस देश में उनके योगदान पर सर्वाधिक गर्व है.’

First Published: Wednesday, August 17, 2011, 12:44

comments powered by Disqus