मणिशंकर के बयान से भड़का सईद - Zee News हिंदी

मणिशंकर के बयान से भड़का सईद

इस्लमाबाद: पाकिस्तान के एक टेलीविजन कार्यक्रम में भारतीय सांसद मणिशंकर अय्यर के सवालों पर जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद भड़क उठा ।

 

अय्यर ने सईद के इस दावे पर सवाल खड़े किए कि भारत अभी तक पाकिस्तान को स्वीकार नहीं करता । उन्होंने कहा कि सईद को गिरफ्तार कर आतंक निरोधक अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।

 

इस कार्यक्रम के मेजबान ने कार्यक्रम के बीच में अचानक वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के साजिशकर्ता सईद को फोन से जोड़ दिया। इस वक्त अय्यर इस्लामाबाद स्थित स्टूडियो में मौजूद थे।

 

सईद ने कहा, ‘भारत को सर्वाधिक तरजीही वाले देश का दर्जा देना किसी भी तरीके से सही नहीं है क्योंकि अभी भी कश्मीर मसले जैसी कई बड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाया नहीं गया है। इस वक्त भी भारत की ओर से बनाए जा रहे बांध पाकिस्तान के लिए समस्या पैदा करेंगे।’

 

पाकिस्तान के निजी दौरे पर गए अय्यर ने कहा, ‘दोनों देशों में हाफिज सईद जैसे कुछ लोग हैं जो चीजों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते, लेकिन आम नागरिक हमारे संबंधों को बेहतर होते देखना चाहते हैं।’  (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 08:31

comments powered by Disqus