मतदान से पहले एथेंस में भड़के दंगे - Zee News हिंदी

मतदान से पहले एथेंस में भड़के दंगे

एथेंस: यूनान को दिवालिया होने से बचाने की खातिर कड़े मितव्ययता उपायों को मंजूरी देने के लिए संसद में होने वाले ऐतिहासिक मतदान से ठीक पहले यूनान की राजधानी एथेंस में दंगे भड़क गये हैं जिनके चलते कई इमारतों में आग लगा दी गई।

 

बंद पड़े एक सिनेमाघर, एक बैंक, एक मोबाइल फोन डीलरशिप, शीशे के सामान वाले स्टोर और एक कैफेटेरिया समेत कम से कम 10 इमारतों से कल देर रात आग की लपटें उठती दिखाई दीं। इन इमारतों में किसी के फंसे होने की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।

 

दर्जनों दुकानों में लूटपाट किए जाने की भी खबर है। दिसंबर 2008 में पुलिस की गोलीबारी में एक किशोर के मारे जाने के बाद से ही यूनान में अशांति का दौर जारी है।

 

रविवार को हुई हिंसा में दर्जनों पुलिस अधिकारी और कम से कम 37 प्रदर्शनकारी घायल हो गए और 20 से अधिक संदिग्ध दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है।

 

संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब 1,00,000 से अधिक प्रदर्शनकारी मितव्ययता के चलते खर्च में भारी कटौती किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में एक रैली की शक्ल में संसद की ओर गए। इस प्रस्ताव के चलते पांच प्रमुख सविल सेवाओं की नौकरियां समाप्त हो जाएंगी और न्यूनतम मजदूरी भी घट जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 09:25

comments powered by Disqus