मतभेदों को दूर करेंगे अमेरिका-चीन - Zee News हिंदी

मतभेदों को दूर करेंगे अमेरिका-चीन

वाशिंगटन : अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडन और यहां की यात्रा पर आये उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेदों को दूर करने की जरूरत है। दोनों नेताओं ने कहा कि यह न केवल उनके लोगों के हित में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी हितकारी है।

 

बाइडन ने चीन के उप राष्ट्रपति शी का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हुए कहा, ‘जैसा कि हमने जोर देकर कहा है, यह चीन और अमेरिका दोनों ही देशों के लोगों के हित में है कि हम अपने मतभेदों को खत्म करें।’ ओबामा प्रशासन ने अप्रत्याशित रूप से शी का जोरदार स्वागत किया है जो जल्द ही चीन के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान शी, राष्ट्रपति बराक ओबामा, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 10:21

comments powered by Disqus